Nikhat Parveen
मेरे निखत परवीन हूँ, कक्षा आठ में पढती हूँ, मेरे पिता जी का नाम मोहम्मद नौशाद अली है, मेरी दो बहनें है, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में पढ़ती हूं और पुलिस सेवा में जाना चाहती हूं, जिससे राष्ट्र की सेवा कर सकें। मै जब किसी लडकी को पुलिस की वर्दी में देखती हूं तब मुझे बहुत अच्छा लगता है। श्योरविन फाउंडेशन के द्वारा मै कम्प्यूटर प्राप्त प्रशिक्षण कोर्स कर रही हू, आज के समय में कम्प्यूटर का ज्ञान जरूरी है |
Kaudihar