info@daughtersofkasturba.com    +91-9793151555

STORIES OF THE GIRLS

Stories of the Girls

All have the right to contribute and Adapt a girl child...


Priya Yadav

मै कक्षा आठ की छात्रा हूँ, मेरे पिता जी हलवाई का काम करते है, माता जी घर पर रहकर सब की देखभाल करती है, हमारे दो भाई है जो पिता के काम में सहयोग करते है, और पढाई भी करते है, मै कस्तुरबा गांधी विधालय में पढाई के साथ साथ श्योरविन फाउन्डेशन सोसाइटीज द्वारा दिये जाने वाले कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हू। मै डाॅ बनना चाहती हू क्योंकि मैने देखा है गरीबो का इलाज बहुत मुश्किल से होता है डॉक्टर बनकर मै गरीबों के मुफ्त इलाज करूंगी। हम लोगो की आर्थिक स्थिति अच्छी  नहीं है, लेकिन मै पढ़ लिख कर अपने और अपने माता पिता के सपनों को साकार करना चाहती हूँ। समाज में अभी भी लड़कियो को पढाने के लिए माता पिता तैयार नहीं होते और जल्दी शादी कर देते है इससे लड़कियो का पूरा जीवन खराब हो जाता है सारे सपने टूट जाते हैं लेकिन सभी लड़कियो को आत्मनिर्भर बनाना चाहिए।

Kaudihar